कैसा है यह कल…

आज की ही सोच बस तू कल की ना फ़िक्र कर
जी भर के जी ले आज न जाने कैसा हो यह कल ।

तमन्ना ए – निशात में न आज तूँ यूं बरबाद कर कौन जाने क्या नया सा गुल खिला दे यह कल ।

भर सके तो भर ले पल तू ज़ामिन – ए – निशात से
कौन सा तूफ़ान – ए – आमद साथ लाये यह कल ।

है आज शहनशाह तू सल्तनत – ए – निशात चल
न जाने कोई जलजला फ़ना कर दे यह कल ।

रख सके तो ताअत – ओ – ज़ोहद तू, बचा के रख ले यह कल
फिर जी आराम से ना फ़िक्र कर कैसा है यह कल ।।

Published by An untold thought

Success is not a destination, it's a journey From an untold thought

Leave a comment